जानें, हीन भावना कैसे आपका जीवन नष्ट करती है? – सफल और सुखी रहने के लिए बंद करें अपने को हीन समझना!

आपके हृदय – सरोवर में जिन शुभ या अशुभ विचारों , भद्र या अभद्र भावनाओं या उच्च अथवा निकृष्ट कल्पनाओ का प्रवाह चलता रहता है , वही अप्रत्यक्ष रूपसे आपके व्यक्तित्व का निर्माण करता रहता है । आपका एक – एक विचार, आपकी एक – एक आकांक्षा , एक – एक कल्पना वे दृढ़ आधारशिलाएँ हैं , जो धीरे – धीरे आपके गुप्त मनको बनाया करती हैं ।

Weight Loss

जैसा अच्छा – बुरा आप स्वयं अपने – आपको मानते हैं , वैसा ही मानस – चित्र आपके हृदयपटलपर अंकित होता है ; फिर तदनुरूप गुप्त मनोभाव आपकी नित्यप्रतिकी क्रियाओं में प्रकट होकर समाज के समक्ष प्रकट होते हैं । अपने विषय में जैसी आपकी अपनी राय है , वस्तुत : वैसी ही धारणा संसार आपके विषय में बनाया करता है ।

Find YogaHolism on Youtube for more useful or interesting videos: 

दुर्बलता शरीर की नहीं होती । उसका केन्द्र मन में रहनेवाले विचार हैं । कमजोर व्यक्ति पहले मन में अपने को दीन – हीन विचारों में डुबाता है ; उसका दूषित मानसिक विष उसकी तमाम उत्पादक शक्तियोंको पंगु बना देता है । उसके चारों ओर इसी प्रकार का निर्बल वातावरण निर्मित होता जाता है । स्वयं अपने ही विचारां की क्षुद्रताके कारण वह पतित या दीन – हीन दुखद अवस्थाको प्राप्त होता है ।

तनिक उस मूर्ख के मनकी स्थिति का अनुमान कीजिये जो स्वयं अपने विषय में अपनी योग्यताओं और भाग्य के विषय में तुच्छ विचार रखता है । अपने अंदर निवास करनेवाले सत् – चित् – आनन्दस्वरूप आत्मा की बेकदरी करता है । स्वयं अपने विषयमें हीनत्वकी भावना रखनेसे वह मानो सच्चिदानन्द ईश्वरकी निन्दा करता है ।

ऐसा अदूरदर्शी व्यक्ति स्वयं मानो अपने ही हाथोंसे अपना भाग्य फोड़ता है । संसारभरकी चिन्ताओं , कठिनाइयों एवं कल्पित भयको आमन्त्रित करता है । । याद रखिये , अपनेको तुच्छ या नगण्य समझनेवाला व्यक्ति संसारमें कभी कुछ नहीं कर सकता , वह सुस्त और निराश दिखायी देता है ; उसे सब अपनेसे बड़े और सशक्त दिखायी देते हैं ; वह बोलते भी डरता है । सदा सबके पीछे ही चलता है ।

inferiority-complex

यदि इस प्रकार आप पिछड़ते गये , हीनत्वको पालते – पोसते गये तो आपको कंधेपर उठाकर कोई नहीं ले चलेगा । यदि स्वयं आपने अपने – आपको ठोकर मार दी , तो स्मरण रखिये , प्रत्येक व्यक्ति आपको ठोकर ही लगाता जायगा , गाली देगा और कुचलता हुआ आगे बढ़ता चलेगा । यह संसार , यह समाज , यह युग हँसते हुएके साथ हँसता है , रोतेको छोड़ देता है । बढ़ते और दौड़तेका साथी है , मरे हुएको फेंककर अथवा दफनाकर शीघ्र ही भुला देता है । दीन हीनके लिये यहाँ कोई स्थान नहीं है ।

मनोविज्ञानका यह सिद्धान्त है कि चिन्तनसे उसी भाव या गुणकी वृद्धि होती है , जिसके विषयमें आप निरन्तर सोचते – विचारते रहते हैं । यदि आप जीवनके कष्टप्रद , कटु , त्रुटिपूर्ण पक्षों या अपनी निर्बलताओंमें विचरण करते रहेंगे तो अपने दोषोंकी ही वृद्धि करेंगे ।

कुछ मनुष्योंमें ऐसा विश्वास जम जाता है कि मेरा अमुक दोष , मेरी अमुक त्रुटि , अमुक न्यूनता मेरे पूर्वजोंसे आ गयी है और मैं विवश हूँ । यह गलत विचारधारा है । मनुष्य स्वभाव , गुण और चरित्रको जब , जैसे चाहे आत्मबलसे नये मार्गों में मोड़ सकता है। ऐसी गलत विचारधारा मनसे निकाल देनी चाहिये । कुत्सित(हीन) कल्पनासे धीरे – धीरे मानसिक रोग उत्पन्न होकर मनुष्यका नाश कर देते हैं ।

negative-thinking-of-himself-inferiority

यदि कोई व्यक्ति आपको दीन – हीन कहता है , तो कभी उसकी बातोंको स्वीकार न कीजिये । उसे नम्र भाषामें किंतु साहस तथा विश्वासके साथ ऐसा जवाब दीजिये जिससे उसे पुन : कभी वैसी ओछी बात मुँहसे उच्चारण करनेका प्रलोभन न हो ।

उदाहरण से समझते हैं, एक बार किसी राजासे एक व्यक्तिने कहा कि ‘ आपके राज्यमें अमुक पुरुष ऐसा है , जिसका मुख देखनेसे दिनभर भोजन भी नहीं मिलता । ‘ राजाने कहा ‘ यदि ऐसा है , तो हम कल सबसे पहले उसका मुख देखकर तुम्हारे कथनकी परीक्षा करेंगे । देखें हमें भोजन मिलता है या नहीं ?

राजाने उस अभागेका मुँह देखा । संयोग ऐसा हुआ कि उस दिन राजाको दिनभर भोजन करनेका सुभीता न हुआ । । राजाने सोचा कि यह व्यक्ति सचमुच मन्दभागी है । हमारे राज्यके लिये अहितकर है । ऐसा बदकिस्मत आदमी राज्यमें नहीं रहना चाहिये ।

अत : राजाने उससे कहा ‘ देखो तुम अभागे हो । सुबह हमने तुम्हारा मुँह देखा तो दिनभर हमें भोजन न मिला । यदि तुम हमारे राज्यमें रहोगे , तो न जाने तुम्हारा दर्शन करनेकी सजाके रूपमें कितनोंको भूखा रहना पड़ेगा । हम तुम्हें फाँसीकी सजा देते हैं । ‘ वह व्यक्ति सजा सुनकर स्तब्ध रह गया । पर वह अपनेको कभी हीन माननेके लिये तैयार नहीं था ।

inferiority

उसने धैर्यसे कहा – ‘ राजन् ! मैं तुच्छ नहीं हूँ। अपने मनसे मेरे प्रति यह दुर्भावना निकाल दीजिये । आपका मेरे ऊपर यह मिथ्या आरोप है कि मेरा मुख देखनेसे आपको भोजन नहीं मिला । मुझे आपका मुँह देखकर फाँसीका हुक्म मला है । मेरी अपेक्षा तो आप तुच्छ और अभागे प्रमाणित हो रहे हैं । | राजाने इस सूक्तिपर विचार किया , तो संदेहके काले बादल छंट गये ।

आत्मग्लानिके दिव्य प्रकाशमें उन्हें यह आत्मबोध हुआ कि किसीको तुच्छ नहीं समझना चाहिये । जैसे हम अपने – आपको हीन न समझे , वैसे ही हम दूसरोंको भी तुच्छताका भ्रम न करायें , न गलत अनर्थकारी संकेत ही दें । | जिस प्रकार अपनेको दीन – हीन समझना आत्महत्याके समान है , उसी प्रकार हैं ब दूसरोंको तुच्छताका भ्रम कराना पाप है।

बहुत – से शिक्षकों तथा माता – पिताओंमें यह बुरी आदत होती है कि वे अपने बच्चों तथा शिष्योंकी तनिक – तनिक – सी भूलें निकाला करते हैं और विस्तारसे उनका वर्णन करते हैं । क्रोधसे कहते हैं, ‘ तुम यह काम न कर सकोगे । तुममें बुद्धि और प्रतिभा कहाँ है ? तुम्हारा जीवन तो बेकार है । तुम हमेशा नीचे ही पड़े रहोगे।’

इन बुरे संकेतोंका कोमलमति सुकुमार हृदयोंपर या अल्पवयस्क किशोर – किशोरियोंके मनपर बहुत गहरा और हानिकर प्रभाव पड़ता है । बच्चे भावुक होते हैं , बातको पकड़ लेते हैं और उसे अनायास ही नहीं भूल पाते । वह संस्कार गहराईसे उनकी चेतनामें अंकित हो जाता है । परिणामस्वरूप वे निराश होकर बुरा बननेको कटिबद्ध हो जाते हैं अथवा अन्तश्चेतनाके इस कुसंस्कारके कारण निष्क्रिय विद्रोह करते हैं ।

inferiority-in-kids

किसी भी कामको आत्मविश्वासजनित उत्साहसे वे नहीं कर पाते । असफलता , निराशा , कसक और वेदनाके निश्चित चित्र , लोकनिन्दाका मिथ्या भय उनके मनकी दृढ़ता और कार्यकारिणी बाह्य शक्तियोंको निर्जीव बनाता रहता है । फलत : उनकी शारीरिक , मानसिक , नैतिक शक्तियोंकी उन्नतिका मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और जीवन नीरस हो जाता है।

यह है आपके द्वारा दूसरेको तुच्छताका भ्रम करानेका दुष्परिणाम । अतएव यह प्रतिज्ञा कर लीजिये कि चाहे कुछ भी हो , आप निन्दाके विषाक्त व्यंग्य – बाण न चलाकर किसीका भविष्य अन्धकारमय नहीं बनायेंगे ।

जैसा तुच्छ , दीन , हीन , निर्बल या घृणित आप अपने – आपको समझते हैं, वैसे ही अलक्षित गुप्त मानसिक वातावरण आपके इर्द – गिर्द निर्मित होता है| वैसी ही आपकी शक्ल – सूरत , मनोभाव , कार्य और चरित्रका निर्माण होता है । वैसे ही चरित्रवाले व्यक्ति आपके चारों ओर आकर्षित होकर आते हैं ।

आपके गुप्त विश्वासों , संकल्पों , मन्तव्योंसे आपके आन्तरिक जगत्का निर्माण होता है और उन्हींके अनुसार बाहरी परिस्थितियोंका निर्माण होता है । बाहरी दुनिया आपकी आन्तरिक दुनियाका चित्रमात्र है । आपके मनमें जैसी भावनाएँ घुमड़ती हैं बाहरी परिस्थितियाँ उन्हींके अनुकूल तैयार होती हैं ।

inferiority-complex-treatment

दीन – हीन भाव रखनेसे शरीर , मन और आत्माका विकास रुक जाता है । जैसे रक्तमें विषैले प्रभाव बढ़ जानेसे शरीरमें विकृति के साथ त्वचा पे फोड़े फूट निकलते हैं , उसी प्रकार आत्महीनताके भय , संदेह, अविश्वास , असंतोष , रोष , ईष्र्या , प्रतिशोध और प्रतिस्पर्धाके विषैले मनोभाव भयंकर रूपमें फूट पड़ते हैं ।

रक्तमें जिस प्रकार जबतक विष है , तबतक नीरोगता नहीं रह सकती , इसी प्रकार अन्यायमूलक हीनत्वकी दुर्भावनासे मानसिक स्वास्थ्य नष्ट हो जाता है । अपना जैसा अच्छा या बुरा मानस – चित्र आप अपने अन्त : करणमें निर्माण करते हैं , वही आपका यथार्थ रूप हो जाता है ।

यदि आप अपने – आपको संसारमें निम्न पाते हैं , दब्बू पाते हैं , दूसरोंसे अन्यायपूर्वक दबते हुए पाते हैं , तो इसके उत्तरदायी आप स्वयं ही हैं । बाह्य शक्तियाँ आपके ऊपर इतना प्रभाव नहीं डालतीं , जितना आपके अपने गुप्त मनोभाव , आन्तरिक कल्पनाएँ , मानसिक चिन्तन और विचार डालते हैं ।

अपने चारों ओर जो वातावरण आप देखते हैं , वह स्वयं आपके मानसिक जगत्की ही प्रतिच्छाया है । दोषी आप स्वयं ही हैं , बाह्य जगत् नहीं । मनमें हीनत्वकी बुरी भावना रखकर ही आपने अपनी यह अधोगति की है , आप इस दयनीय स्थितितक गिर गये हैं और अपनी आत्माका तिरस्कार किया है ।

इस घृणित दलदलसे आज ही अपनेको निकालिये । क्या हुआ यदि आपके पास धन नहीं है । संसारके अनेक महान् व्यक्ति विना धनकै पूज्य हुए । धनका महानतासे बहुत कम सम्बन्ध है । क्या हुआ यदि आपके पास आलीशान मकान , तड़क – भड़कके वस्त्र , आभूषण , मोटर , बँगला आदि विलासके साधन नहीं हैं । संसारमें बहुत कम ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ये सब है ।

solution-for-inferiority

क्या हुआ आप कुरूप हैं । महानता रूपमें नहीं है । यदि बाहरी रूपसे ही कोई ऊँचा उठा करता , तो वेश्याएँ पूज्य होतीं और प्रतिष्ठित समझी जातीं । लेकिन नहीं ; यह कभी नहीं हुआ । वे कभी प्रतिष्ठित नहीं समझी गयीं । चरित्रशीलता , विद्वत्ता , ठोस कार्य , परिश्रम , इन्द्रियनिग्रह आदि ऐसी विभूतियाँ हैं जिनसे महानता प्राप्त होती है और मनुष्य प्रतिष्ठित समझा जाता है ।

मनुष्य अनन्त ईश्वरीय शक्तियाँका महाभण्डार है । उसके अंदर ऐसी महानता संनिहित है , जिसके एक – एक कणद्वारा एक – एक जड – जगतका निर्माण हो सकता है । जितना बल उसके अंदर मौजूद है , उसका लाखवाँ भाग भी वह अपने प्रयोगमें नहीं ला पाता ।

इस छिपे हुए महाभण्डारमें अगणित अतुलित रत्न – राशि छिपी पड़ी है । जो कोई इससे जितना निकाल लेता है , वह उतना ही धनी बन जाता है । परमात्माका अमर राजकुमार अपनेमें अपने पिताकी सम्पूर्ण दिव्य शक्तियोंका सच्चा उत्तराधिकारी है । इच्छा और प्रयत्न करनेपर सब कुछ उसे मिल सकता है ।

कोई भी दिव्य गुण ऐसा नहीं है , जो वह अपने परम पिताके खजानेसे न पा सके । जितनी सिद्धियाँ अबतक सुनी गयी हैं या देखी गयी हैं , वे सब बहुत थोड़ी हैं ; अभी इनसे भी अनेकगुनी , अनन्तगुनी शक्तियाँ छिपी पड़ी हैं । जब मनुष्य विकसित होते – होते परमात्माको प्राप्त कर सकता है , स्वयं परमात्मा बन सकता है , तो उन सर्व महानताओं और शक्तियोंको भी प्राप्त कर सकता है , जो परमात्माके हाथमें हैं ।

you-have-unlimited-potential

सिद्धियाँ असम्भव हैं , ऐसा कहना भ्रममूलक है । एक – से – एक आश्चर्यजनक चमत्कारी कार्य मनुष्योंके द्वारा हुए हैं , हो रहे हैं और आगे भी होंगे ।

आपकी क्षमताओं , आपकी योजनाओं , आपके गुणों और आपकी शक्तियोंकी सम्भावना इतनी ऊंची है कि साधारण बुद्धिसे उनकी कल्पना सम्भव नहीं है । हर एक असम्भव बात मानव – प्रयत्नके द्वारा सम्भव हुई है और आपके सम्बन्धमें भी अवश्य सम्भव हो सकती है ।

निष्कर्ष:

आप अपनी उन्नति चाहते हैं , दुनियामें सम्मान चाहते हैं , आत्मसंतोष चाहते । हैं तो गुप्त विचारोंको आजसे ही बदल दीजिये । मानसिक दष्टिसे अपने हितैषी बनिये अर्थात् अपने विषयमें उच्च नैतिक बौद्धिक मनोधारणाएँ और नये विश्वास ही जमाइये । दूसरोके अनिष्टकर संकेतोंको कदापि स्वीकार मत कीजिये । जितना दूसरोकी बेइज्जती करनेमें पाप है , उससे अधिक अपनी बेइज्जती करनेमें पाप है ।

निश्चय जानिये , आप तुच्छ नहीं हैं । आप परमात्मस्वरूप हैं । आप महान शक्तियोंके स्वामी हैं । आप उन्नतिके लिये बने हैं । आप स्वाधीन हैं । आप उन सिद्धियोंके स्वामी हैं , जो दुनियाको आश्चर्यमें डालनेवाली हैं । आपको अपने प्रति जैसी श्रद्धा है , आपका वैसा ही रूप बननेवाला है ।

आत्मश्रद्धा ही निर्माण करनेवाली महाशक्ति है। अपनी श्रद्धा अर्थात् अपने विषयमें जैसी भी धारणा है , वही आपके स्वरूपका , आपकी शक्तियोंका , आपके चरित्रका निर्माण करनेवाली है । आत्मश्रद्धा ही वह आधार है जो आपको ऊँचा उठानेवाली है । अत : खोयी हुई आत्मश्रद्धाको एक बार फिर जगाइये।

में आशा करता हूँ, ये ब्लॉग आपको हीन भावना के दलदल से बहार निकलने में और आपको अपने वास्तविक रूप को देखने और पहचानने में मदद करेगा|

आप हीनता से जुड़े हुए सवाल, विचार और अपने अनुभव मेरे साथ कमेंट बॉक्स में लिख कर शेयर(discuss) कर सकते हो, मुझे आपसे सुनना और जवाब देना अच्छा लगता है|

आप अपने दोस्तों के साथ इस ब्लॉग को whats app और सोशल मीडिया पे शेयर करना ना भूलें|

खुश रहें| धन्यवाद्!

Author: Ashu Pareek

Ashu Pareek is Blogger, Yoga Trainer and founder of Yoga Holism. He loves to help people to improve their daily life and fitness. He teaches how to get peace and happiness in life.

4 Replies to “जानें, हीन भावना कैसे आपका जीवन नष्ट करती है? – सफल और सुखी रहने के लिए बंद करें अपने को हीन समझना!”

  1. It’s perfect time to make a few plans for the long run and it is time to be happy. I have read this blog and I have desire to share some point of views.
    * Never have inferiority complex.
    * stay positive while thinking.
    * Honest with your feelings
    * and control your limitless and unrealistic imaginations.

    I wish to learn even more things about it in future.
    Thanks for sharing such a amazing stuff.

  2. Heya i’m for the first time here. I found this website and I find It really useful; it helped me
    out a lot to understand inferiority complex.
    Thanks a lot.

  3. This blog is wonderfull, hope u will continue this… M feeling better and knew d new way to live life, thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *